होम लोन दिलवाने के बहाने 15 लाख ठगे, मामला दर्ज
कैथल। गांव बरटा निवासी एक व्यक्ति से आरोपी ने 25 लाख का लोन दिलाने के नाम पर आरोपी ने 15 लाख 35 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़त राकेश कुमार ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी कि 29 अक्टूबर 2020 को उसकी फेसबुक आईडी पर एक स्टेटमेंट आई कि एक फाइनेंस कंपनी 25 लाख का लोन दे रही है। इसके लिए उसे पहले आरोपी राकेश बाला के खाते में पैसे डालने होंगे। उसने शर्त के अनुसार दिए गए खाते में कई बार में 15 लाख 35 हजार डाल दिए। उसके बाद भी आरोपी 1.70 लाख और मांग कर रहा है और लोन भी नहीं दे रहा है। ऐसा करके आरोपी ने उसके साथ धोखा किया है। जांच अधिकारी इंस्पेक्टर जसवंत राय ने बताया कि शिकायत के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment