12 वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या
बागपत (उत्तर प्रदेश)। जिले के गौना गांव निवासी इंटर के छात्र की बदमाशों ने गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।
थाना चांदीनगर पुलिस के अनुसार गौना गांव निवासी अजित सिंह का 18 वर्षीय पुत्र विकास रटौल के सेंट मेरी इंटर कॉलेज का छात्र था। वह रविवार देर शाम अपनी रिश्तेदारी से आई महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर सुराना गाजियाबाद छोडऩे गया था। जब देर रात वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया, लेकिन फोन नहीं मिला। परिजनों ने सुराना रिश्तेदारी में जानकारी की तो पता चला कि वह महिला को छोड़कर वापस चला गया था। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। देर रात उसका शव ललियाना सहवानपुर जंगल में पड़ा मिला। विकास की पीठ में गोली लगी थी। पुलिस ने रात में ही शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह का कहना है कि हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment