बीमार पिता से मिलने जा रही महिला ने बच्चों के साथ भाई को भी खोया, खुद भी गंभीर
मां के सामने ट्रक ने 2 बच्चों को रौंदा
सीवान। बिहार के सीवान में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंद डाला। हादसे में 1 की हालत गंभीर है। घायल महिला अपने भाई और दो बच्चों के साथ बीमार पिता से मिलने जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। मृतकों की पहचान एमएम कॉलोनी निवासी नौशाद आलम के दो बच्चे फरियाद, मुस्कान और साला रेहान के रूप में की गई है। नौशाद की पत्नी शबनम की हालत गंभीर है। उसके सिर, पैर और कमर में भयंकर चोट लगी है।
पुलिस ने बताया कि नौशाद आलम की पत्नी शबनम अपने भाई रेहान और अपने बच्चे फरियाद, मुस्कान के साथ बाइक पर सवार होकर अपने पिता से मिलने जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर सवार सभी लोग दूर सड़क पर फेंका गए। स्थानीय लोगों ने जब देखा तो चारों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने रेहान, मुस्कान और फरियाद को मृत घोषित कर दिया। शबनम की हालत नाजुक है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment