सोनू ने मां से कहा था-दोस्त की जन्मदिन पार्टी में जा रहा हूं, लौटा तो कफन में लिपटा था
भोपाल। मध्यप्रदेश के इंदौर में सोमवार रात भयावह सड़क हादसे में छह दोस्तों की मौत हो गई। यह खबर मंगलवार सुबह जिसने भी सुनी वह सन्न रह गया। हादसे में मारे गए दोस्तों के शव क्षत-विक्षत हो चुके थे। इन दोस्तों में शामिल सोनू जाट ने घर से निकलने से पहले अपनी मां से कहा था - 'मां मैं दोस्त की जन्मदिन की पार्टी मनाने जा रहा हूं। मेरे लिए खाना मत बनाना, आने में देर हो जाएगी।' इसके बाद सोनू घर आया तो सही मगर कफन में लिपटा हुआ। जिसने भी सोनू के घर का यह नजारा देखा उसकी आंखें नम हो गईं।
मृतकों में दो चचेरे भाई शामिल
सोमवार रात करीब एक बजे छह दोस्तों की कार इंदौर के एबी रोड पर खड़े टैंकर में घुस गई। हादसे दो चचेरे भाइयों समेत छह युवकों की जान चली गई। मंगलवार सुबह इन सभी के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया और जब शव घर लाए गए तो इनके घरों के आसपास मातम पसर गया।
मालवीय नगर से निकली तीन अर्थियां
मालवीय नगर और भाग्यश्री नगर के हालात मार्मिक थे। मालवीय नगर से एक साथ तीन अर्थियां निकलीं और भमोरी मुक्तिधाम पहुंची। हादसे में मृत ऋषि भी यहीं अंतिम संस्कार हुआ। यहां कुल चार दोस्तों की अंत्येष्टि हुई। भाग्यश्री कॉलोनी के रहने वाले सुमित की भी मौत हुई है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment