परीक्षा देकर लौट रहीं छात्राओं से भरी बोलेरो की बस से टक्कर, 4 छात्राओं की मौत
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में देर शाम बड़ी सड़क दुर्घटना में मैट्रिक की परीक्षा देकर घर जा रही चार छात्राओं की मौत हो गई है। साथ में 6 छात्राएं घायल भी हैं। हादसा खोदावंदपुर में रोसड़ा मुख्य मार्ग एसएच-55 पर जीरो माइल स्थित हनुमान मंदिर के पास हुआ। रोसड़ा की तरफ से आ रही छात्राओं से भरी बोलेरो की सीधी टक्कर चेरिया बरियारपुर की ओर से जा रही पुष्कर बस से हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 4 छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो ड्राइवर समेत 6 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हैं। स्थानीय लोगों ने सभी को इलाज के लिए रोसड़ा भेजा।
मौके पर पहुंची खोदावंदपुर थाने की पुलिस ने सभी छात्राओं का शव अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो सभी छात्राओं को रोसड़ा से परीक्षा दिलाने के बाद लौट रही थी। उसमें कुल 10 छात्राएं थी। क्षतिग्रस्त बोलेरो से मिले कुछ एडमिट कार्ड से छात्राओं की पहचान हुई है। तीन छात्राएं जिनकी मौत हुई है, वे सबीना खातून, तम्मना खातून और नगमा खातून हैं। सभी समस्तीपुर के बिथान की रहने वाली हैं।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment