10 साल की बच्ची कपड़ा फंसने से चपेट में आई, गर्दन टूटने से गई जान
हिसार। हरियाणा के हिसार जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। जूस की मशीन की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसे उसके परिजन धांसू के एक अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धांसू रोड स्थित बाबा रामदेव मंदिर के पास मेला लगा हुआ है। मिर्जापुर निवासी 10 साल की बच्ची घूमने आई हुई थी। अचानक रोडवेज की एक बस अनियंत्रित हो गई और बच्ची उससे डरकर भागने लगी। भागते समय वह जूस की रेहड़ी से टकरा गई और उसके कपड़े मशीन के पट्टे में फंस गए। इसके बाद मशीन ने बच्ची को घुमाकर सड़क पर जोर से पटक दिया। इससे बच्ची की गर्दन टूट गई। बच्ची को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बच्ची अपने ताऊ के बेटे निर्मल के साथ मेला देखने गई थी। सूचना मिलते ही सदन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले में प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के बयान पर के आधार पर कार्रवाई की है। बच्ची के रिश्ते में भाई संदीप ने बताया कि वह दूसरी कक्षा में पढ़ती थी और चार बहनों में दूसरे नंबर पर थी।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment