जल्द डिजिटल पेमेंट बाजार में दस्तक दे सकती हैं रिलायंस-फेसबुक जैसी दिग्गज कंपनियां
नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट बाजार में रिलायंस-फेसबुक जैसी दिग्गज कंपनियां जल्द दस्तक दे सकती हैं। न्यू अंब्रेला एंटिटी की स्थापना के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गूगल और फेसबुक के साथ साझेदारी की है। इससे कंपनी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस जैसा एक पेमेंट नेटवर्क बना सकेगी और भारत के डिजिटल पेमेंट मार्केट में हिस्सा प्राप्त कर सकेगी। यह एनयूई संयुक्त रूप से रिलायंस और इंफिबीम एवेन्यूज लिमिटेड की सहायक कंपनी सो हम भारत द्वारा प्रमोट किया जाएगा। इसमें फेसबुक और गूगल की हिस्सेदारी कम होगी। इस संदर्भ में कंपनियां जल्द ही भारतीय रिजर्व बैंक को अपना प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकती हैं।
न्यू अंब्रेला एंटिटी की रेस में हैं ये कंसोर्टियम ऑफ कंपनीज-
रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफिबीम एवेन्यूज, गूगल और फेसबुक
टाटा समूह, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, मास्टकार्ड, भारती, पे यू
अमेजन, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, पाइन लैब्स, बिलडेस्क और वीजा कार्ड
पेटीएम, इंडसइंड बैंक, ओला फाइनेंशियल, सेंट्रम फाइनेंस, जेटापे और ईपीएस
मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि भुगतान उद्योग के दिग्गज नवीन सूर्या को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी नियुक्त किया गया है। एनयूई की सहायता से ये कंपनियां यूपीआई की तरह पेमेंट नेटवर्क तैयार कर सकेंगी।
भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जल्द ही कंसोर्टियम का प्लान केंद्रीय बैंक के समक्ष पेश किया जाएगा। बोली की औपचारिक प्रस्तुति के बाद अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पिछले कुछ महीनों से इन कंपनियों के प्रतिनिधि केंद्रीय बैंक के साथ इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं।
केंद्रीय बैंक ने बढ़ाई थी एप्लिकेशन भरने की अंतिम तारीख
मालूम हो कि भारतीय रिजर्व बैंक ने न्यू अंब्रेला एंटिटी यानी हृश्व के लिए एप्लिकेशन भरने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च 2021 तक कर दिया है। जबकि इससे पहले एप्लिकेशन भरने की अंतिम तारीख 26 फरवरी 2021 थी। इस संदर्भ में आरबीआई ने कहा कि कोविड-19 से संबंधित व्यवधानों और असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अवधि को बढ़ाने के लिए भारतीय बैंक संघ सहित विभिन्न हितधारकों से अनुरोध प्राप्त हुए हैं। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि आवेदन करने की अवधि को 31 मार्च 2021 तक बढ़ाया जाए


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment