होटल संचालक की धारदार हथियार से हत्या, कर्मचारी की भी हालत गंभीर
कानपुर। यूपी के कानपुर जिले के कलक्टरगंज में शुक्रवार को होटल संचालक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हमले में होटल का एक कर्मचारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात की सूचना पर एसपी पूर्वी और कलक्टरगंज थाने का फोर्स मौके पर पहुंची तब तक हत्यारोपी फरार हो चुके थे। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पुलिस के अनुसार नौघड़ा निवासी रोहिणी बाजपेई का इकलौता बेटा अमन (32) कोपरगंज इलाके में होटल प्रिंस का संचालन करता था परिवार में पत्नी अल्पना और चार साल की बेटी है।
पुलिस ने बताया कि प्रिंस होटल के पास ही होटल लग्जरी इन है जिसका संचालन श्याम नगर निवासी आरोपी अंशू गुप्ता और उसके भाई आरोपी हिमांशु गुप्ता करते हैं। आरोप है कि शुक्रवार देर रात अमन से किसी बात को लेकर आरोपी दोनों भाइयों से उनका झगड़ा हो गया। इस पर दोनों ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर अमन पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें अमन व कर्मचारी ललित वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना पर एसपी पूर्वी शिवाजी और कलक्टरगंज इंस्पेक्टर संजीव कांत मिश्रा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार हैं।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment