जीजा के साथ आपत्तिजनक हालत में थी महिला, अचानक आ गया मासूम और फिर...
हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में चार दिन पूर्व हुई मासूम की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मौसा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लेने पर आरोपी मां ने मासूम पुत्र की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राठ कोतवाली के एक गांव में सात वर्षीय बालक का शव 19 दिसंबर को पशुबाड़े में मिला था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के मामा की तहरीर पर आरोपी बहनोई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
मामले में सीओ राठ के साथ कोतवाल केके पांडेय को लगाया गया। एसपी ने बताया कि महिला के उसके आरोपी बहनोई से अवैध संबंध होने पर घर में अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसी को लेकर महिला ने अपने सात वर्षीय पुत्र को पति के पास छोड़कर करीब नौ माह पूर्व मायके में रहने लगी थी। इधर एक कार्यक्रम में मासूम अपने मामा के घर आया था। यहां पर मासूम ने मां को आरोपी मौसा के साथ आपत्तिजनक स्थित में देख मामा, पिता व नाना से शिकायत करने की बात कही।
इस पर आरोपी महिला ने बदनामी के डर से अपने पुत्र को पशुबाड़ा ले जाकर गला दबाकर व गले पर पैर रखकर हत्या कर दी थी और शव को अरहर के गठ्ठर में छिपा दिया था। घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने पांच हजार रुपये पुरस्कार दिया है।
--


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment