बहन की बेटी व दामाद ने वृद्धा के 30 लाख डकारे, बैंक मैनेजर से मिलीभगत कर खाते में ट्रांसफर कराई रकम
कानपुर। कानपुर में सीसामऊ थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी निवासी वृद्धा लाखों रुपए की ठगी का शिकार हुई है। वृद्धा की बहन की बेटी और दामाद पर बैंक के तत्कालीन मैनेजर से मिलीभगत कर वृद्धा के खाते से 30 लाख रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराने का आरोप है। पीडि़त वृद्धा ने चार लोगों के खिलाफ थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि पीडि़ता कृष्णादेवी के मुताबिक पीएनबी की गांधीनगर शाखा में उनका खाता है। इकलौती बेटी मानसिक रूप से बीमार है। केस्को कर्मी वृद्धा के पति चंद्रपाल का नौ साल पहले निधन हो गया था। अनपढ़ होने की वजह से वृद्धा हर माह खाते से पेंशन निकालने बहन कमला की बेटी आरोपी सरोज उर्फ संजू, आरोपी दामाद राजेश के साथ बैंक जाती थीं।
पुलिस ने बताया कि वृद्धा का आरोप है कि दोनों आरोपियों एनइएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) फार्म पर अंगूठा लगवाकर अलग-अलग तारीखों में बैंक मैनेजर के पास ले गए। आरोपी बैंक मैनेजर ने अकाउंट से संबंधित सारे कागजात और पासबुक अपने पास रख लिए। इसके बाद से उसे पेंशन मिलना बंद हो गई।
बैंक के कई बार चक्कर लगाने पर पता चला कि आरोपी बेटी-दामाद व पड़ोसन देवरिया में तैनात शिक्षिका आरोपी हेमलता ने आरोपी तत्कालीन बैंक मैनेजर से मिलीभगत कर बीते साल 7 जुलाई से 3 अक्तूबर के बीच वृद्धा के पति के फंड की रकम 21 लाख, 54 हजार, 226 रुपये और पेंशन के आठ लाख 46 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। थाने में सुनवाई न होने पर वृद्धा ने डीआईजी से शिकायत की। डीआईजी के आदेश पर तीनों आरोपियों तत्कालीन बैंक मैनेजर, बेटी, दामाद और शिक्षिका के खिलाफ सीसामऊ थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment