कार-ट्रक की भिड़ंत, 2 बच्चों समेत 3 की मौत
धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर के सरमथुरा में देर रात करीब 2 बजे नेशनल हाईवे पर बडागांव के पास कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कार ड्राइवर समेत 8 साल का बच्चा और 9 साल की बच्ची भी है। कार सवार 9 लोग भी गंभीर घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।
सरमथुरा थानाप्रभारी अनिल गौतम ने बताया कि कार सवार परिवार उत्तरप्रदेश के धनौली से कैलादेवी दर्शन करने जा रहा था। हादसे में कार चालक देवेन्द्र (27) पुत्र प्रेम सिंह की मौके पर मौत हो गई। वहीं, उज्जवल (8) पुत्र दीपक और वैष्णवी (9) पुत्री राकेश की करौली अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे में सुरेश (पुत्र ओमप्रकाश), कमलेश (पत्नी दीपक), गायत्री (पत्नी लज्जाराम), नव्या (पुत्री दीपक), दीपक (पुत्र लज्जाराम), राहुल की पत्नी पूजा , सौम्या (पुत्री राहुल), ईश्वरदेवी (पत्नी सुरेश निवासी धनौली) और मंजू (पत्नी राकेश) गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ड्राइवर की मौत होने के कारण शव को सरमथुरा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर देर रात जाम लग गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से खुलवाया।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment