सड़क पर चाकू से जीजा को 22 बार गोदा, बहन की लव मैरिज से थे नाराज
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में मानवता को झकझोर कर रख देने वाली घटना घटी है। जिले के मोती तबेला क्षेत्र में रविवार शाम को सरेराह हत्या कर दी गई। दो सगे भाइयों पर अपने ही जीजा की चाकू से गोदकर हत्या कर देने का आरोप है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जीजा पर 22 बार चाकू से वार किया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी जीजा की एक्टिवा लेकर भाग गए।
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी साले दो महीने पहले बहन अल्मा की लव मैरिज से काफी ज्यादा नाराज थे। इसका बदला लेने के लिए उन्होंने बहन को पिता के बीमार होने की सूचना देकर मिलने के लिए बुलाया। यहां समीर और अल्मा ने परिवार के साथ खाना खाया और चाय पी। फिर आरोपी जीजा को दुकान दिखाने के बहाने अपने साथ ले गए और उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने फिलहाल हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पक्षों के बयानों के बाद सबूतों के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी। जूनी इंदौर के सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि शाम रॉयल कॉफी हाउस के पास देवास निवासी 21 साल के समीर पर उसके सगे साले आरोपी अब्दुल अयाज और आरोपी अब्दुल वकार ने चाकू से हमला कर दिया। खून अधिक बहने से वह लडख़ड़ाकर गिर गया।
सरेराह ये खूनी मंजर देखकर कई राहगीर घबरा गए। मदद के लिए तुरंत कोई आगे नहीं आया। बाद में मौके पर रावजी बाजार और पंढरीनाथ पुलिस के जवान पहुंचे और उन्होंने उसे एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद समीर की पत्नी अल्मा को पुलिस रावजी बाजार थाने ले आई और उससे पूछताछ की।
घटना के बाद पुलिस ने अपने स्रोतों को सक्रिय कर दिया है और आरोपियों की तस्वीरें को प्रसारित किया है। पुलिस इलाके में आरोपियों की तलाश कर रही है और घटना की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment