11 साल का बच्चा पानी की टंकी में जा गिरा, तैराना नहीं आने के बाद भी दादा ने छलांग लगाई; दोनों की मौत
जैसलमेर। सरहदी जैसलमेर के नोख क्षेत्र में बोडाना गांव में रविवार पानी की टंकी (डिग्गी) में डूब रहे पोते को बचाने दादा ने भी छलांग लगा दी। दोनों की डूबने से मौत हो गई। परिजनों ने शव बाहर निकाल कल शाम ही अंतिम संस्कार भी कर दिया। पुलिस को सोमवार को इस मामले की जानकारी मिल पाई।
पुलिस ने बताया कि बोडाना गांव के एक खेत पर बनी डिग्गी से पानी निकालते समय 11 साल के राहुल सिंह का पांव फिसला और वह पानी में जा गिरा। बचाव के लिए चिल्लाने पर पास ही काम कर रहे उसके रिश्ते में दादा लगने वाले 55 साल के कुंभ सिंह ने राहुल को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। कुंभ सिंह को भी तैरना नहीं आता था। इस कारण न तो दादा बच पाया और न पोता। हादसे के थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने मिलकर दोनों के शव बाहर निकाल दिए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। सुबह पुलिस को मामले की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।


.jpg)
.jpg)





.jpg)
Leave A Comment