पानी से भरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत
बागपत (उप्र)। बागपत जिले में एक ईंट भट्ठे में पानी जमा करने के लिये बनाये गये गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बच्चों की उम्र 8 से 15 वर्ष के बीच थी।
पुलिस प्रवक्ता मनोज सिंह के अनुसार दिल्ली सहारनपुर हाईवे से बिहारीपुर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर नीरज कुमार का एक ईंट भट्टा है। उन्होंने कहा कि इस ईंटभट्ठे के बराबर में पानी जमा करने के लिये बनाये गये गड्ढे में शुक्रवार को काम करने वाले मजदूरों के बच्चे खेलते-खेलते इस कुंड में नहाने के लिए कूद पड़े ओैर पानी में डूब गए। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बाद में तीनों बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया और परिजन बच्चों को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने इन बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
ईंट भट्ठे पर काम करने वाले गौरीपुर जवाहरनगर के हरबीर का बेटा नौ वर्षीय अनीस उर्फ भूरा, ग्राम किरठल निवासी संजीव का 15 वर्षीय बेटा सावन और ओमवीर का 13 वर्षीय बेटा मनु शुक्रवार दोपहर पानी भरे गड्ढ़े में स्नान कर रहा था। जिनको दो बच्चे गड्ढ़े के किनारे बैठकर देख रहे थे। अचानक बच्चे समेत तीनों किशोर गड्ढे की दलदल में फंस जाने से पानी में डूब गए। गड्ढे के किनारे बैठे बच्चों ने शोर मचा दिया। भट्ठा मजदूर व अन्य लोग दौड़कर वहां पर पहुंचे। उन्होंने किशोर समेत तीन बच्चों को गड्ढे से निकाला और सरूरपुर के एक निजी चिकित्सक के पास लेकर गए। चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित किया।



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment