दो वाहनों के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत
अलप्पुझा (केरल)। अलप्पुझा जिले में शनिवार तड़के हरीपद के निकट करीलाकुलंगरा में दो वाहनों के बीच टक्कर में एक महिला और उसके बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह तीन बजे के करीब हुई।
उन्होंने बताया कि घटना में 25 वर्षीय महिला, पांच वर्ष का उसका बेटा, महिला के एक रिश्तेदार तथा कार चालक की मौत हो गयी। महिला का रिश्तेदार केरल असामाजिक गतिविधि रोकथाम कानून (केएपीए) मामले में आरोपी था। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी जिले में कायमकुलम के निवासी हैं। घायलों में एक व्यक्ति केएपीए के तहत एक मामले में आरोपी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। लॉरी में सवार दो लोग भी घायल हो गए। घायल सभी लोगों को अलप्पुझा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment