चलती ट्रेन में युवती की हत्या
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर में मंगलवार रात चलती ट्रेन में हमलावरों ने 21 वर्षीय एक युवती का कथित तौर पर यौन उत्पीडऩ करने का प्रयास किया और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
सीहोर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना इंदौर-बिलासपुर ट्रेन में सीहोर रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पहले हुई। मृत युवती की पहचान मुस्कान हादा के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि यात्रा कर रहे लोगों ने चलती ट्रेन में चिल्लाने की आवाज सुनी और तभी युवती अपनी सीट की तरफ भागती हुई आई और गिर पड़ी। चौहान ने बताया कि मृतका के भाई ने पुलिस को सूचना दी। यात्रियों ने सीहोर स्टेशन पर घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर 108 और मंडी पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी, हालांकि, आरोपी पहले ही फरार हो चुके थे। उन्होंने कहा कि हमलावरों की तलाश की जा रही है। इंदौर निवासी युवती इंदौर से भोपाल अपने भाई के पास जा रही थी।
-


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpeg)
.jpg)

Leave A Comment