पत्नी से थे संबंध..! पति को दावत के बहाने बुलाया और गला दबाकर कर दी हत्या...!
पुलिस का खुलासा, महिला के दो आरोपियों से थे संबंध, रोड़ा बना पति तो कर दी हत्या
सहारनपुर। नगर कोतवाली पुलिस ने शौकत हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया। एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने बताया कि आरोपी के शौकत की पत्नी से अवैध संबंध थे। जिसमें वह बाधा बन रहा था। आरोपी ने शौकत को रास्ते से हटाने के लिए उसे दावत के बहाने बुलाया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता की। एसएसपी के मुताबिक, नगर कोतवाली के नूरबस्ती निवासी शौकत छह जुलाई को घर से लापता हो गया था। 12 जुलाई को परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो चौकाने वाले तथ्य सामने आए। एसएसपी ने बताया कि कॉल डिटेल खंगाली तो आरोपी शहनवाज का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शहनवाज, मृतक शौकत के साढू आरोपी रफाकत और आरोपी राशिद को गिरफ़्तार किया। आरोपी की निशानदेही पर बेहट के कलसिया रोड स्थित तालाब से शौकत का शव बरामद किया गया। साथ ही आरोपियों के पास से उसका मोबाइल भी बरामद किया गया। हत्या के दिन शौकत को दावत के बहने बेहट में बुलाया गया था। जहां पहले तीनों आरोपियों ने उसके साथ शराब पी। इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद कलसिया रोड पर एक तालाब में शव को दफना दिया।
एसएसपी के मुताबिक आरोपी शहनवाज के मृतक शौकत की पत्नी से प्रेम संबंध थे। वह उससे निकाह करना चाहता था, लेकिन अलग-अलग बिरादरी होने के कारण उनका निकाह नहीं हुआ। शौकत की शादी के बाद भी उनके संबंध रहे। शौकत की पत्नी के अपने जीजा आरोपी रफाकत से भी संबंध हो गए थे, जिसे लेकर कई बार विवाद भी हुआ था। एक बार इस मामले को लेकर पंचायत भी हुई थी। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
---


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment