स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं खनिज स्थाई समिति की बैठक संपन्न
राजनांदगांव । स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं खनिज स्थाई समिति की बैठक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव के प्रथम तल के सभागृह में आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण जिला पंचायत, खनिज विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यकता अनुसार मरम्मत कार्य कराने के कहा गया। साथ ही गंभीर बीमारी से पीडि़त बच्चों की बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को बंद पड़े हैण्डपम्पों को शीध्र सुधार करने निर्देशित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम अंतर्गत नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने कहा गया तथा प्लास्टिक री-सायकल हेतु जन-जागरूकता बढ़ाने के संबंध में निर्देशित किया गया। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं के संबंध में जानकारी ली गई। बैठक में समिति की सभापति श्रीमती किरण विनोद बारले, सदस्य श्रीमती बीरम मंडावी, सदस्य श्रीमती शीला राकेश सिन्हा, समिति के सचिव व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, ईई लोक स्वास्थ्या यांत्रिकी विभाग श्री पलक कोठारी, जला समन्वयक एसबीएम जिला पंचायत श्री छोटे साहू, डीएमईआईओ स्वास्थ्य विभाग श्रीमती रहीशा बेगम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।











.jpg)

Leave A Comment