मछली में छिपाकर ले जा रहे थे 1200 बोतल विदेशी शराब, पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर
गया। उत्पाद जांच चौकी पर शुक्रवार की रात करीब 9 बजे मछली के कैरेट में छिपाकर तस्करी की जा रही 1200 विदेशी शराब की बोतल पकड़ी गई। पिकअप वैन पर लदी करीब पांच लाख रुपए की 50 कार्टन शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शराब और वैन जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उत्पाद सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ समेकित जांच चौकी पर लगातार गाडिय़ों की जांच चल रही है। चेकपोस्ट के इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को विशेष जांच अभियान चलाया गया। इसमें रात करीब 9 बजे झारखंड के बरही से आ रही पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गई।
जांच में गाड़ी में रहे मछली के 50 कैरेट (थर्माकोल का) से 1200 बोतल विदेशी शराब निकली। शराब के साथ गया जिले के वजीरगंज के आरोपी सूरज कुमार और नवादा के आरोपी गुड्डू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि तस्कर झारखंड के बरही से शराब लेकर गया शहर में जा रहे थे। गिरफ्तार आरोपी युवकों ने बताया कि शराब की बड़ी खेप गया शहर के कोयरीबारी मल्लाह टोली के आरोपी रौशन कुमार की है। उसे ही देने जा रहे थे। निरीक्षक ने बताया कि बयान के आधार पर छानबीन की जा रही है। अभियान में सैप, होमगार्ड और उत्पाद सिपाही शामिल रहे। सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है।


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpg)
.jpg)

Leave A Comment