घर बैठे देख सकेंगे चार धाम मंदिरों की आरती
मुंबई। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो जल्द घर बैठे चारों धाम के दर्शन कराएगी। रिलायंस जियो, जल्द उत्तराखंड में स्थित चारधाम सहित कई प्रमुख मंदिरों में होने वाली 'आरती' की लाइवस्ट्रीमिंग करेगा। इससे खासतौर पर उन श्रद्धालुओं को फायदा होगा जो किसी वजह से इन धामों की यात्रा नहीं कर सकते। इसके लिए जियो जल्द ही एक डिजिटल प्लेटफार्म तैयार कर उसे उत्तराखंड सरकार को उपलब्ध कराएगी। इससे बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सहित धार्मिक स्थलों के दर्शन किए जा सकेंगे।
Leave A Comment