बस पलटने से मां-बेटी समेत 4 की मौत
राजसमंद। राजस्थान के दिवेर इलाके में रविवार सुबह एक वॉल्वो बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक मां-बेटी हैं, जबकि 2 अन्य में एक 7 साल की बच्ची और 12 साल का लड़का है। हादसे में 22 यात्री घायल हो गए हैं। इनमें 8 की हालत गंभीर है। सभी को देवगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस अहमदाबाद से अजमेर आ रही थी, उसमें 40 यात्री सवार थे। पुलिस ने बताया कि हादसा बस्सी नेशनल हाईवे पर हुआ। बस की रफ्तार तेज थी और पलटने के बाद कुछ दूर तक बस सड़क पर घिसटती चली गई। 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई। मृतकों में 3 साल की बच्ची दक्षिता, उसकी मां प्रियंका, अहमदाबाद की रहने वाली 7 साल की आलिया और 12 साल के देव प्रताप पुत्र अभय सिंह परिहार है।
Leave A Comment