बस ने कुचला, दो बाइक सवार समेत चार की मौत
चित्तौडग़ढ़। रावतभाटा में बस ने चार युवकों को कुचल दिया। मौके पर ही चारों युवकों की मौत हो गई, जिसमें से दो युवक बाइक पर सवार थे। वहीं दो पैदल जा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पकड़कर बस को जब्त कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा रावतभाटा के लोठियाना गांव के पास सुबह करीब 9 बजे हुआ। चार में से तीन युवक लठियाना गांव के रहने वाले थे। चारों मजदूरी करने के लिए मध्यप्रदेश के सिंगरौली जा रहे थे। रास्ते में नीमच से रावतभाटा जा रही बस ने चारों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों उछलकर सड़क पर गिर गए। जिसके बाद बस बाइक सवार दोनों युवकों के साथ पैदल चल रहे दो युवकों को भी कुचलते हुए निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि हादसे में मांगीलाल (21), कालू (24), गोपाल (22) और एक अन्य युवक की मौत हुई है। घटना के आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में चित्तौडग़ढ़ रावतभाटा मार्ग पर जाम लगा दिया था। इस दौरान एसपी तृप्ति विजयवर्गीय मौके पर लोगों को समझाया।
--
Leave A Comment