पार्क के बाड़े में गिरा युवक, बाघिन ने मार डाला
रांची। बिरसा जूलॉजिकल पार्क में बुधवार को एक युवक बाघ के बाड़े में गिर गया। युवक को कोई बचा पाता, इससे पहले ही सिर्फ 5 मिनट में बाघिन ने उस पर हमला कर दिया। बाघिन ने युवक के गर्दन पर पंजे से वारकर उसे मार डाला। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाड़े से बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार पार्क के कर्मचारी ने बताया कि युवक बाघिन के बाड़े के पास पेड़ पर झूल रहा था। इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह बाड़े में गिर गया। युवक के गिरने के बाद बाघिन उसके पास पहुंची और पंजा मारकर उसे मार डाला। युवक अकेले आया था या उसके साथ कोई था, इसका भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने पार्क को बंद करवा दिया है। इस मामले की जांच की जा रही है।
Leave A Comment