प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की है। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि विभिन्न मंत्रालय और राज्य भारत में आने वाले लोगों की जांच से लेकर तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने तक मिलकर काम कर रहे हैं।
उन्होंने आश्वासन दिया कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि एकजुट होकर काम करने और अपना बचाव सुनिश्चित करने के लिए छोटे लेकिन महत्वपूर्ण उपाय करने जरूरी हैं।
मंत्रिमंडल सचिव राजीव गॉबा ने भी संबंधित मंत्रालयों के सचिवों, राज्यों के मुख्य सचिवों और स्वास्थ्य सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये समीक्षा बैठक की। सोमवार से लागू किये गये यात्रा संबंधी प्रतिबंधों की समीक्षा की गई और इसे राज्यों के साथ साझा किया गया। संबंधित मंत्रालयों के साथ समन्वय बैठकें करने का राज्यों से अनुरोध किया गया है।
---
Leave A Comment