केन्द्र ने स्वच्छ भारत अभियान (ग्रामीण) के दूसरे चरण की शुरूआत की
नई दिल्ली। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय प्रसार और परामर्श कार्यशाला में ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत की।
इस चरण में एक लाख चालीस हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। इस चार वर्षीय चरण को इस साल पहली अप्रैल से लागू किया जाएगा। इस दौरान शौचालय के निर्माण और उसके इस्तेमाल सहित पहले चरण की उपलब्धियों को बनाए रखने पर बल दिया जाएगा तथा सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति इस चरण के लाभ से वंचित न रहे। इसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में ठोस और तरल कचरा प्रबंधन की कारगर व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर श्री शेखावत ने कहा कि इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा। केन्द्रीय मंत्री ने ग्रामीण महिलाओं पर स्वच्छ भारत मिशन के प्रभाव पर यूनिसेफ और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा कराए गए अध्ययन रिपोर्ट भी जारी की।
--
Leave A Comment