नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री की ब्रसेल्स यात्रा कार्यक्रम में परिवर्तन
नई दिल्ली। कोविड-19 को देखते हुए इस महीने के अंत में निर्धारित भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन की तारीख में परिवर्तन किया जाएगा।
आज नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों पक्ष स्वास्थ्य अधिकारियों की सलाह पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रसेल्स यात्रा में बदलाव करने का निर्णय लिया है। रवीश कुमार ने कहा कि ईरान में किसी भारतीय के कोविड-19 से संक्रमित होने का कोई मामला सामने नहीं आया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंग बंधु शेख मुजिबुर्रहमान के शताब्दी समारोह में भाग लेने के बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा को लेकर वैश्विक संगठनों द्वारा आलोचना पर प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है और पुलिस प्रशासन अपनी तरफ से पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसप तैय्यप एर्दोगान के बयान के बारे में पूछे जाने पर श्री कुमार ने कहा कि एर्दोगान का बयान उनके राजनीतिक एजेण्डे से प्रेरित था। प्रवक्ता ने कहा कि नई दिल्ली में तुर्की के राजदूत के साथ इसका विरोध दर्ज कराया गया है।
अमरीका-अफगान शांति समझौते के बारे में पूछे गए सवाल के बारे में रवीश कुमार ने कहा कि भारत, अफगानिस्तान के सर्वांगीण विकास के लिए अपना समर्थन जारी रखेगा।
--
Leave A Comment