प्रधानमंत्री कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जन औषधि दिवस समारोहों में भाग लेंगे
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जन औषधि दिवस समारोहों में भाग लेंगे। श्री मोदी, सात प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केन्द्रों के साथ संवाद करेंगे। इस योजना की उपलब्धियों को बताने तथा बेहतर काम करने के लिए, 7 मार्च को देश भर में जन औषधि दिवस मनाया जाना है।
प्रधानमंत्री कुछ दुकान मालिकों तथा लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे। प्रत्येक जन औषधि केन्द्र दूरदर्शन के माध्यम से प्रधानमंत्री का संदेश भी प्रसारित करेंगे। चुनिंदा दुकानों में चिकित्सक, मीडियाकर्मी, फार्मासिस्ट और लाभार्थी इन दवाओं के बारे में चर्चा करेंगे।
रसायन और उर्वरक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा वाराणसी में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र में शामिल होंगे। केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में इस केन्द्र में भाग लेंगे।
Leave A Comment