पत्थर तस्करों ने वन विभाग की टीम पर हमला किया, चार कर्मी जख्मी
सासाराम (बिहार)। रोहतास जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में बुधवार को वन विभाग की टीम पर पत्थर तस्करों ने लाठी-डंडे से हमला किया और उन पर पथराव किया जिसमें चार वन कर्मी जख्मी हो गए जबकि वन विभाग का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। वनपाल ललन मोची ने बताया कि घायल सिपाहियों में पंकज कुमार गुप्ता, विक्रम कुमार, धर्मेंद्र कुमार और वाहन चालक अशोक कुमार यादव शामिल हैं। सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कैमूर पहाड़ी से अवैध खनन और कंचनपुर गांव में अवैध तरीके से क्रशर मशीन के उपयोग की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम वहां कार्रवाई के लिए गयी थी।


.jpeg)

.jpg)



.jpg)

Leave A Comment