बेकाबू कैप्सूल ने रौंद दीं परिवार की खुशियां, मुंडन कराकर लौट रहे मासूम और बहन की मौत
संभल/सिरौली। मुंडन कराकर लौट रहा सिरौली के गांव पल्था का परिवार बदायूं-मेरठ स्टेट हाईवे पर हादसे का शिकार हो गया। हादसे में तीन साल के उस बच्चे की मौत हो गई जिसका मुंडन कराया गया था। उसकी 10 वर्षीय बहन ने भी दम तोड़ दिया। बच्चों के माता-पिता समेत आठ लोग घायल हो गए।
गुन्नौर सीओ राकेश कुमार ने बताया कि सिरौली के गांव पल्था निवासी प्रकाश सिंह तीन वर्षीय बेटे शिवांश का मुंडन कराने मैक्स से परिवार के साथ जुनावई (संभल) क्षेत्र के गांव कादराबाद में कालिका मंदिर पर गए थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे मुंडन कराकर गांव लौट रहे थे। मैक्स में बच्चों समेत करीब 22 लोग सवार थे। बदायूं हाईवे पर मैक्स का पहिया खराब हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक मैक्स को डिवाइडर के पास रोककर पहिया ठीक करने लगा। प्रकाश सिंह कुछ और लोगों के साथ डिवाइडर पर बैठ गए। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैप्सूल ने मैक्स को टक्कर मारी और फिर डिवाइडर पर बैठे लोगों को रौंदते हुए दूसरीलेन में पहुंच गया।हादसे में तीन वर्षीय शिवांश की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को पहले जुनावई स्थित सीएचसी और फिर मुरादाबाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया। मुरादाबाद में शिवांश की बहन राधिका (10) को भी मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक प्रकाश, उनकी पत्नी समेत आठ गंभीर घायलों का उपचार चल रहा है।
गुन्नौर सीओ राकेश कुमार ने बताया कि हादसे में दो बच्चों की मौत की सूचना है। आरोपी कैप्सूल चालक फरार है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment