वरिष्ठ महिला अधिकारी के साथ लूट
नयी दिल्ली । जम्मू कश्मीर प्रशासन में श्रम उपायुक्त के साथ कथित तौर पर दक्षिण दिल्ली के खानपुर इलाके में ‘ठक ठक' गिरोह के सदस्यों ने लूट की। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 47 वर्षीय अधिकारी वसंत कुंज की रहने वाली हैं। पुलिस ने बताया कि दो-तीन दिन पहले जब वह कार से फरीदाबाद जा रही थीं,तभी स्कूटर सवार दो लोगों ने उन्हें खानपुर टी-प्वाइंट के पास रुकने का इशारा किया और कहा कि वाहन से ईंधन रिस रहा है। एक वारिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला के कार रोकने पर उनमें से एक ने उनका बैग छींन लिया,जिसमें दो हजार रुपये, एक एटीएम कार्ड और उनका पहचान पत्र था। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। उन्होंने बताया कि छीना-छपटी में महिला को हल्की चोटें आई हैं। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment