अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का सरगना मध्यप्रदेश से गिरफ्तार
मुंबई। मुंबई में मादक प्रदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ (एएनसी) की बांद्रा इकाई द्वारा चलाये गए अभियान के तहत बड़ी मात्रा में हेरोइन और मेफेड्रोन जब्त किये जाने के साथ ही एक अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के आरोपी सरगना को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।
एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी शोएब अयूब सिकरवा को मध्यप्रदेश के श्यामगढ़ से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मुंबई अपराध शाखा की इकाई एएनसी ने 30 जून को बड़ी मात्रा में हेरोइन और मेफेड्रोन बरामद किया था। उन्होंने कहा कि आरोपी संजीब सरकार उर्फ राजा सरकार (39) और आरोपी सलीम अकबर खान (41) को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से 3.24 करोड़ रुपये की हेरोइन तथा 2.20 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन (नशीली दवा) बरामद की गई थी। एएनसी के उपायुक्त दाता नलावडे ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपी सिकरवा और उसके पिता को गिरफ्तार किया । उन्होंने कहा कि यह दोनों आरोपी राजा सरकार के जरिये मुंबई में मादक पदार्थ की आपूर्ति करते थे और श्यामगढ़ इनकी गतिविधियों का केंद्र था।
-





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment