ट्रक ने कार को मारी टक्कर, तीन महिलाएं और दो बच्चों समेत 8 की मौत
नई दिल्ली। दिल्ली से सटे बहादुरगढ़ में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। बादली के पास एक कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है। इनमें 3 पुरुष, 3 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं। हादसे में एक महिला, एक बच्ची और कार चालक घायल है। मारे गए सभी लोग उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। इनमें से एक को छोड़कर अन्य सभी एक ही परिवार के थे और राजस्थान के गोगामेड़ी से वापस घर जा रहे थे। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुई एक महिला को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया।
झज्जर के डीसी श्याम लाल पूनिया ने बताया कि उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नंगला अनूप गांव के शिव कुमार, उनकी पत्नी मुन्नी देवी, बेटा मनोज, पुत्रवधु स्वीटी, बेटी खुशबू व आरती और आरती की बेटी आंशी, खुशबू का बेटा प्रियांशु व मनोज की डेढ़ साल की बेटी श्री दो दिन पहले राजस्थान के गोगामेड़ी में दर्शन करने के लिए गए थे। ये लोग अपने पड़ोसी बबलू की कार किराए पर ले गए। बबलू भी इनके साथ गया और कार यूपी के करहेटा का अमन चला रहा था। गोगामेड़ी में माथा टेकने के बाद 21 अक्टूबर की रात सभी लोग वापस यूपी के लिए रवाना हुए। शुक्रवार बादली के पास केएमपी एक्सप्रेस-वे पर सड़क किनारे साइड में एक ट्रक खड़ा था। रातभर के सफर की वजह से कुछ लोगों ने टॉयलेट वगैरह जाने की बात कही तो अमन ने अपनी कार साइड में लगाकर उस ट्रक के पीछे रोक दी। उसी समय पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जोरदार धमाके के साथ पीछे से ट्रक की टक्कर लगने से कार का आधा हिस्सा आगे खड़े ट्रक में जा घुसा। जो हिस्सा बचा, उसके परखच्चे पीछे टक्कर मारने वाले ट्रक ने उड़ा दिए। एक्सीडेंट के बाद हाइवे से गुजर रहे वाहनचालकों ने आरती और अमन को तो बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल लिया मगर बाकी लोग कार में ही फंस गए। उधर एक्सीडेंट के बाद दोनों ट्रकों के आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस की मदद से लोगों को कार से निकाला गया।
डीसी श्याम लाल पूनिया ने बताया कि इस एक्सीडेंट में मरने वाले आठ लोगों में से 7 एक ही परिवार के हैं। मरने वालों की पहचान शिवकुमार (60), मुन्नी देवी (55), बेटा मनोज (30), स्वीटी (25), खुशबू, प्रियांशु (8), श्री (डेढ़ साल) और बबलू के रूप में हुई। घायलों में 20 साल की आरती, आरती की 3 साल की बेटी आंशी और कार चालक अमन शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही यूपी के नंगला अनूप गांव में परिवार के रिश्तेदार बहादुरगढ़ के लिए रवाना हो गए।बादली पुलिस ने फरार ट्रक चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
झज्जर के डीसी श्याम लाल पूनिया ने बादली के एसडीएम विशाल कुमार और दूसरे अधिकारियों के साथ दुर्घटनास्थल का जायजा लिया। डीसी ने झज्जर के सीएमओ को घायलों के उचित उपचार के भी निर्देश दिए।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment