टैंकर ने सात सीटों वाले वाहन को मारी टक्कर, तीन की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां कटराज-मुंबई मार्ग पर नावले पुल के पास एक टैंकर ने सात सीटों वाले वाहन को टक्कर मार दी। इसके बाद टैंकर एक खाली कंटेनर में जा घुसा। हादसे में तीन लोगों की मौत होने की खबर है। फिलहाल 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
सिंघड़ रोड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक देवीदास घेवरे ने कहा कि घटना के वक्त टैंकर मुंबई की ओर जा रहा था। पुलिस के मुताबिक टैंकर ने ओवरटेक करने की कोशिश करते हुए पहले सात सीटर वाहन को टक्कर मारी। इसके बाद वह असंतुलित हो गया और फिर एक खाली कंटेनर से जा टकराया। मृतकों में से दो सात-सीटर वाले वाहन में सवार लोग भी शामिल हैं। तीसरा मृतक पर पुलिस को संदेह है कि वह पास से गुजर रहा कोई युवक हो सकता है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment