दो ट्रेलर भिड़े, जिंदा जल गए ड्राइवर और क्लीनर
जयपुर। किशनगढ़ के जयपुर-अजमेर हाईवे पर दो ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रेलर के ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जल गए। वहीं दूसरे ट्रेलर के घायल चालक को यज्ञनारायण अस्पताल में भर्ती कराया है। आग लगने से हाईवे पर यातायात ठप हो गया। दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
सीओ सिटी भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि शॉर्ट कट के कारण जयपुर से अजमेर की तरफ ड्राइव कर एक खाली ट्रेलर हाईवे पर आया। खाली ट्रेलर की भिड़ंत अजमेर से जयपुर की ओर जा रहे दूसरे सीमेंट से भरे ट्रेलर से हो गई। इसमें खाली ट्रेलर के चालक और क्लीनर जिंदा जल गए। भिड़ंत के बाद ट्रेलर ने आग पकड़ ली। गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। बाद में ट्रेलर चालक और खलासी के जले हुए क्षत-विक्षत शवों को पुलिस ने मॉच्र्युरी में रखवाया। सीओ सिटी भूपेंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंचे।
गांधी नगर एसएचओ शंभूसिंह ने बताया कि मृतक महेशवास, जोबनेर जयपुर निवासी शंकर लाल जाट (23) एवं अखिराम गुर्जर (25) है। दोनों पड़ोसी है और यज्ञनारायण अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिए गए है। बहरहाल गांधीनगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment