छात्रा से मारपीट और छेड़छाड़ करने का आरोपी गिरफ्तार
नोएडा। नोएडा में दनकौर थाना क्षेत्र के चागोली गांव के पास एक छात्रा के साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि ककोड़ क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय छात्रा साइकिल पर सवार होकर शुक्रवार को स्कूल जा रही थी। चागोली गांव के पास कपिल भाटी नामक युवक ने उसे साइकिल से गिरा दिया तथा उसके साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। वहां से गुजर रहे लोगों ने छात्रा को उसके चंगुल से छुड़ाया। उन्होंने बताया कि छात्रा के परिजनों की शिकायत पर दनकौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शनिवार को आरोपी कपिल भाटी को गिरफ्तार कर लिया।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment