डीपीआरओ का वाहन चालक साथी समेत लूट के मामले में गिरफ्तार
भदोही (उप्र)। भदोही में जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) की सरकारी गाड़ी का प्रयोग कर चालक और उसके साथी द्वारा कथित तौर पर लूट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस मामले में चालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ के बाद लूटी गई छह मोटरसाइकिल और आठ मोबाइल बरामद किया गया है। भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रविंद्र वर्मा ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि आरोपियों डीपीआरओ के वाहन चालक धीरज दुबे और उसके साथी कार्तिक दुबे को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला सामने आया। उन्होंने बताया कि औराई थाना के उपरौठ स्थित एक सरकारी शराब की दुकान पर डीपीआरओ की गाड़ी को देखकर संदेह के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने आरोपियों वाहन चालक धीरज दुबे और कार्तिक दुबे को हिरासत में ले लिया। दोनों पर पहले से लूट के कई मामले दर्ज हैं। एएसपी ने बताया आरोपियों के पास से बिलकुल असली जैसी दिखने वाली एक नकली पिस्टल और लूट की छह बाइक और आठ मोबाइल बरामद हुई हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे किसी को भी पिस्टल दिखा कर उसकी बाइक और मोबाइल लूट लेते थे। बाद में आरोपी धीरज परिवहन विभाग से फ़र्ज़ी कागज़ बनवाकर लूटे वाहनों को बेच देता था। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment