भारत में सड़क दुर्घटनाओं की सामाजिक-आर्थिक कीमत 15.71-38.81 अरब डॉलर: बॉश
नयी दिल्ली। वाहन कलपुर्जे बनाने वाली प्रमुख कंपनी बॉश द्वारा कराए गए एक अध्ययन के मुताबिक भारत में सड़क दुर्घटनाओं के चलते होने वाले कुल सामाजिक-आर्थिक नुकसान की राशि 15.71 से 38.81 अरब अमेरिकी डॉलर के बीच आंकी गई है। बॉश इंडिया के उन्नत स्वायत्त सुरक्षा प्रणाली एवं कॉरपोरेट शोध विभाग के दुर्घटना शोध दल ने इस निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए पिछले दो दशक में दुनिया भर में हुई सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का अध्ययन और विश्लेषण किया। इन नतीजों का इस्तेमाल नए उत्पादों की पेशकश करने, व्यावसायिक रणनीतियां बनाने और सड़क सुरक्षा नीतियों के लिए किया जा सकता है। अध्ययन से पता चला, ‘‘भारत में सड़क दुर्घटनाओं के कारण कुल सामाजिक-आर्थिक नुकसान 15.71-38.81 अरब अमेरिकी डॉलर होने का अनुमान है, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 0.55-1.35 प्रतिशत है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment