सरकार कोविड टीकाकरण में तेजी लाने के लिए अगले महीने से हर घर दस्तक महा अभियान शुरू करेगी
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि सरकार कोविड टीकाकरण अभियान को गति देने के उद्देश्य से महा टीकाकरण अभियान- 'हर घर दस्तक' शुरू कर रही है। अभियान के तहत अगले एक महीने तक सभी राज्यों में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को टीके लगाएंगे। श्री मांडविया ने नयी दिल्ली में विज्ञान भवन में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बातचीत की। बैठक के दौरान, कोविड टीकाकरण अभियान और प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन पर भी चर्चा हुई, यह मिशन सोमवार को शुरू किया गया था। बैठक के बाद श्री मांडविया ने कहा कि देश के 48 जिले ऐसे हैं जहां पात्र आबादी के पचास प्रतिशत से भी कम लोगों ने पहला टीका लगवाया है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment