सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत
गाजीपुर। जिले में रविवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। भांवरकोल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की टक्कर से बाइक सवार दो सगे भाइयों को मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल हो अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें कि हादसा भांवरकोल थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के पास एक्सप्रेस-वे पर हुआ। रविवार सुबह एक्सप्रेस-वे पर फॉर्च्यूनर और बाइक की टक्कर से पखनपुरा गांव निवासी गोलू (19), उसका सगा भाई दानिश (18) की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार तीसरा सद्दाम पुत्र नसीम घायल हो गया।
हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायल सद्दाम को सीएससी मुहम्मदाबाद में भर्ती कराया।बताया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर सवार लखनऊ से भांवरकोल की ओर आ रहे था। घटना के बाद सभी फरार हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि फॉर्च्यूनर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं आग लगने से बाइक भी जलकर खाक हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त फॉर्च्यूनर को थाने ले गई है।
--





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment