नशे में एक शख्स ने दोस्त की धारदार हथियार से की हत्या....!
फतेहपुर ।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव में शराब के नशे में एक शख्स ने धारदार हथियार से हमला कर अपने दोस्त की कथित तौर पर हत्या कर दी। ललौली थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अमित कुमार मिश्रा ने रविवार को बताया कि कोर्रा कनक गांव में शनिवार देर रात आरोपी संतोष निषाद (45) अपने दोस्त अरविंद निषाद (48) के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान और शराब मंगाने को लेकर दोनों में विवाद हो गया और आरोपी सन्तोष ने हंसिया (धारदार हथियार) से अरविंद के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल अरविंद को उसके परिजन अस्पताल ले गए, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। एसएचओ ने बताया कि घटना के संबंध में रविवार को आरोपी सन्तोष निषाद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी संतोष की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment