‘हॉलमार्क' चिह्न के साथ नकली आभूषण गिरवी रखने के मामले में दो गिरफ्तार
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में नकली आभूषणों को गिरवी रखने वाले कथित गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मुंब्रा निवासी आरोपी शाहिद सादिक शेख (44) और आरोपी किशोर उमला चौहान (25) को गिरफ्तार किया गया है और यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि ये नकली आभूषणों पर ‘हॉलमार्क' का चिह्न लगाने में कैसे सफल हुए। यह चिह्न सोने की शुद्धता को प्रमाणित करता है। श्री नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक लक्ष्मण ताम्बे ने बताया कि आरोपी ऐसे हॉलमार्क वाले आभूषणों को विक्रेताओं के पास गिरवी रख ठगी करते थे। इन दोनों को शिवाजी नगर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इनके पास से नकली अंगूठियां और चेन जब्त की गई हैं।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment