किसान से एक करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
जींद (हरियाणा)। जींद के रसीदां गांव के एक किसान से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और हथियार के बल पर उसे डराने के आरोप में गढ़ी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गुरविंदर को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे पुलिस हिरासत में भेजा है। दूसरे आरोपी जसकरण की तलाश की जा रही है। रसीदां निवासी जसविंदर से मिली शिकायत के आधार पर गढ़ी थाना पुलिस ने बताया कि जसविंदर खेती-किसानी करता है। उसके पास 19 अक्टूबर की दोपहर फोन आया जिसपर उसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी देने या बुरा परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। शिकायत के अनुसार, जसविंदर 26 अक्टूबर को दोपहर बाद अपनी पत्नी के साथ गुरुद्वारा धमतान साहिब के लिए निकला था, रास्ते में मोटरसायकिल सवार नकाबपोश युवक ने उन्हें रोका और रंगदारी के बारे में पूछा। पुलिस ने बताया कि जसविंदर द्वारा उपलब्ध करवाए गए मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने आगे की जांच की जिसमें पता चला कि गांव के ही दो लोगों गुरविंदर और जसकरण ने यह धमकी दी थी। पुलिस इस संबंध में अब आगे की कार्रवाई कर रही है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment