रात को पेड़ से टकराकर खदान में गिरी कार के नहीं खुल पाए दरवाजे, 5 पांचों मरे मिले
कुरुक्षेत्र। हरियाणा के जिले कुरुक्षेत्र के शाहाबाद-नलवी रोड पर गांव नलवी के समीप सफेदे के पेड़ से टकराने के बाद खदान में गिरी कार में सवार पांच की मौत हो गई। हादसा का रात को हुआ। सड़क पर आवाजाही कम होने के कारण सुबह ही जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पांचों शवों को कार से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भेज दिया है। मृतकों की पहचान गांव बसंतपुर निवासी बृजपाल व अंकित, गांव जैनपुर निवासी गुरमीत, गांव गौरीपुर निवासी गोल्डी व गांव नलवी निवासी विशाल के रूप में हुई। पुलिस कार्रवाई में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस को सौंप दिया।
एसआई रमेश कुमार ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे गांव बसंतपुर निवासी चचेरे भाई बृजपाल व अंकित अपने दोस्त गांव जैनपुर निवासी गुरमीत, गांव गौरीपुर निवासी गोल्डी व गांव नलवी निवासी विशाल के साथ कार में सवार होकर शाहाबाद की तरफ जा रहे थे। जब वे गांव नलवी स्थित अमन फ्यूल स्टेशन के समीप पहुंचे तो कार सड़क किनारे सफेदे के पेड़ से जा टकराई और सड़क किनारे खदानों में जा गिरी।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment