भांजे की अगले साल होनी थी शादी, मामा के साथ लौट रहा था घर; हादसे में गई दोनों की जान
सीतामढ़ी । सीतामढ़ी के सोनबरसा में सड़क हादसे में मामा-भांजे की मौत हो गई। नेशनल हाइवे पर पर फतहपुर के पास कार और बाइक में जोरदार टक्कर हुई। इसमें बाइक सवार मामा अमित मंडल (30) और भांजा शिवनंदन राय (22) उर्फ भोलू की जान चली गई। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। शिवनंदन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी अगले साल शादी होने वाली थी। वहीं, अमित शादीशुदा था जिसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।
बथनाहा थाना क्षेत्र के पंथ पाकर निवासी मृतक भोलू के पिता जटाशंकर राय ने बताया- "भोलू अपने मामा के यहां आयोजित महावीरी झंडा देखने गया था। देर होने पर फोन किया तो बताया कि देर तक आएगा। उसने कहा था अगर लेट होगा तो मामा के यहां रुक जाएगा। इसी बीच रात 12 बजे फोन आया कि शिवनंदन उर्फ भोलू का सोनबरसा में एक्सीडेंट हो गया है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि शिवनंदन की शादी की बात चल रही थी। अगले साल उसकी शादी होनी थी। इसके लिए परिवार वाले तैयारी कर रहे थे। वह परिवार का इकलौता चिराग था। मृतक शिवनंदन की एक छोटी बहन है। हादसे की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन कह रहे कि अब मेरे परिवार का वारिस कौन होगा।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment