राजीव कुमार मिश्रा को पीटीसी इंडिया के सीएमडी का प्रभार मिला
नयी दिल्ली। पीटीसी इंडिया ने कहा है कि राजीव कुमार मिश्रा को कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का प्रभार दिया गया है। उनकी नियुक्ति शनिवार से प्रभावी है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘दीपक अमिताभ के कार्यमुक्त होने के बाद राजीब कुमार मिश्रा, निदेशक (विपणन और व्यवसाय विकास) छह नवंबर, 2021 से पीटीसी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का उत्तरदायित्व ग्रहण करेंगे।'' कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में शेयर बाजार को बताया कि पीटीसी इंडिया के बोर्ड ने एक नवंबर को हुई अपनी बैठक में फैसला किया कि जब तक नियमित सीएमडी / एमडी की नियुक्ति नहीं हो जाती, मिश्रा छह नवंबर से सीएमडी का पदभार संभालेंगे। मिश्रा एनआईटी, दुर्गापुर के पूर्व छात्र हैं, और नोराड फैलोशिप के तहत एनटीएनयू, नॉर्वे से स्नातकोत्तर और एएमयू से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पीएचडी हैं। मिश्रा को वर्ष 2008 में टेक्सास विश्वविद्यालय, ऑस्टिन द्वारा विजिटिंग स्कॉलर का दर्जा दिया गया था। उन्हें पीटीसी में शामिल होने से पहले एनटीपीसी और पावरग्रिड जैसी बिजली क्षेत्र की बड़ी कंपनियों में काम करने का 36 वर्षों से अधिक का अनुभव है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment