तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पेड़ से टकराई, एक की मौत,12 लोग घायल
कौशांबी । उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर अजमेर शरीफ से कोलकाता जा रही तीर्थयात्रियों की एक बस शनिवार सुबह सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गये । पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि अजमेर शरीफ से पश्चिम बंगाल जा रही बस में चालक सहित कुल 68 लोग सवार थे। शनिवार सुबह करीब तीन बजे बस अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी। उन्होंने बताया कि इस घटना में बस मालिक हसन अली (65) सहित 12लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सिराथू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,वहीं हसन अली की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेजा गया जहां इलाज के दौरान अली की मौत हो गई।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment