इस राज्य ने 15 नवंबर तक पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य रखा
पणजी। गोवा सरकार ने 15 नवंबर तक कोविड रोधी टीके की दूसरी खुराक अपनी समूची आबादी को उपलब्ध कराकर पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी। राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ राजेंद्र बोरकर ने संवाददाताओं से कहा, “मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि गोवा 15 नवंबर तक कोविड-19 की दूसरी खुराक मुहैया कराकर शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लेगा।” प्रयासों में तेजी लाने के लिए, स्वास्थ्य सेवा निदेशालय सात नवंबर को गोवा में कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक देने के लिए विशाल शिविर आयोजित करेगा। उन्होंने विशेषज्ञों के हवाले से कहा, "चूंकि उपचाराधीन मामलों की संख्या में काफी कमी आई है, इसलिए टीकाकरण और सामूहिक प्रतिरक्षा विकसित करने का यह सबसे अच्छा समय है।" बोरकर ने कहा कि शिविर सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, गोवा मेडिकल कॉलेज और अधिकतर उप-स्वास्थ्य केंद्रों में लगाए जाएंगे।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment