ट्यूब में बैठकर मछली पकड़ रहा था...! ट्यूब की हवा निकली और डूब गया...!
मुरैना। मुरैना के बानमोर थाना क्षेत्र के महटौली गांव में मछली पकडऩे गया युवक डूब गया। युवक ट्यूब में बैठकर मछली पकड़ रहा था। अचानक ट्यूब की हवा निकल गई जिससे वह तालाब में डूब गया।
पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश वाल्मीकि निवासी महटौली गांव तालाब में मछली पकडऩे जाया करता था। यह उसका पेशा था। वह हमेशा ट्रक के टायर के ट्यूब में बैठकर मछली पकड़ा करता था। वह मछली पकड़ रहा था कि अचानक उसके ट्यूब की हवा धीरे-धीरे करके निकलने लगी। जिस समय हवा निकल रही थी, वह बीच तालाब में था। वहां अधिक गहराई थी। जब हवा अधिक निकल गई तो वह डूबने को हुआ। उसने किनारे आने की कोशिश की लेकिन नहीं आ सका। उसे तैरना नहीं आता था लिहाजा वह उसी में डूब गया। उसके डूबते देखने वालों ने तुरंत उसको व पुलिस को खबर की। पुलिस ने उसे खोजने की कोशिश की लेकिन उसकी लाश नहीं मिली। बाद में पुलिस ने एसडीआरएएफ की टीम बुलवाई तब जाकर उसकी लाश मिल सकी। पुलिस ने उसकी लाश को निकलवाकर पीएम कराया तथा उसके परिजनों को सौंप दिया है।
-file photo





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment