पति नशे में कर था झगड़ा...! परेशान पत्नी ने कुल्हाड़ी से गर्दन पर कर दिए वार...!
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में शराब पीकर पत्नी से झगडऩा एक पति को भारी पड़ गया। पत्नी ने गुस्से में कुल्हाड़ी से पति की हत्या कर दिया है। ढिबरा थाना प्रभारी ने वारदात की पुष्टि की है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना शनिवार देर रात की ढिबरा थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के गोठौलीया गांव निवासी 50 वर्षीय लक्ष्मण मेहता के रूप में हुई है। जो पिछले 10 सालों से ढिबरा थाना क्षेत्र के मुर्गी बिगहा गांव में अपनी आरोपी पत्नी के साथ रहता था। मृतक दिहाड़ी मजदूर था। शनिवार देर रात मृतक लक्ष्मण मेहता शराब पीकर घर पहुंचा और अपनी आरोपी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा था। विवाद बढऩे पर वह अपनी पत्नी की पिटाई करने लगा। ऐसे में गुस्से में आकर आरोपी पत्नी ने कुल्हाड़ी से उसकी गर्दन पर कई वार किए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही ढिबरा थाना प्रभारी दल बल के साथ मुर्गी बिगहा पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद में भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment