पुलिस थाना परिसर में आग लगने की घटना में जले कई जब्त वाहन
नाडियाड। गुजरात के खेड़ा जिले में एक पुलिस थाना परिसर में खड़े करीब 40 जब्त वाहन भीषण आग में जलकर खाक हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अहमदाबाद रेंज के पुलिस महानिरीक्षक वी चंद्रशेखर ने कहा कि हो सकता है कि आग पटाखों से लगी हो और तेल चोरी मामले में जब्त चार से पांच बैरल रसायनों से आग और फैल गई। इससे 25 चार पहिया, तीन ऑटोरिक्शा और कुछ दोपहिया वाहनों समेत 30 से 40 वाहन पूरी तरह से जल गए। उन्होंने बताया, ‘‘ यह घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे हुई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई कि आग पटाखे की वजह से लगी थी और चार से पांच बैरल रसायन ने इसे और फैलने में मदद की। कुल क्षतिग्रस्त वाहनों की सटीक संख्या का पता लगाया जा रहा है।'' खेड़ा कस्बा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम के तहत जांच शुरू कर दी गई है। दमकल के सात वाहन आग बुझाने में लगे थे और करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।





.jpg)


.jpg)

Leave A Comment